फरेंदा के बैको में संदिग्धों की पुलिस ने किया जांच।

फरेंदा के बैको में संदिग्धों की पुलिस ने किया जांच।

फरेंदा के बैको में संदिग्धों की पुलिस ने किया जांच।फरेंदा के बैको में संदिग्धों की पुलिस ने किया जांच।

संवाददाता-राम किशुन कुमार

आई एन न्यूज ब्यूरो फरेंदा :वृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज आर.पी.सिंह के निर्देश पर फरेंदा पुलिस ने कस्बे मे स्थित सभी बैको मे संदिग्धो की जांच किया। चौकी प्रभारी फरेंदा पवन कुमार गिरी द्वारा अपने हमराहियो के साथ सबसे पहले एस.बी.आई. मेन शाखा पर पहुचे और जाच पड़ताल किया। इसके उपरान्त एस.बी.आई. ए.डी.बी. केनरा बैक, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, सेंटल बैक आफ इंडिया, बैक आफ बड़ौदा, एल.आई.सी.आनन्द नगर पोस्ट आफिस,पूर्वाचल बैंक समेत अन्य सभी बैको में संदिग्ध व्यकितयो की जांच किया गया।
इस सम्बंध मे चौकी प्रभारी फरेंदा पवन कुमार गिरी ने बताया कि जांच के दौरान कोई बैक परिसर मे संदिग्ध व्यक्ति नही मिला।

फरेंदा के बैको में संदिग्धों की पुलिस ने किया जांच।

शीला यादव महिला थानाध्यक्ष महराजगंज ने फरेंदा चौराहे पर पहुँच कर चौकी प्रभारी पवन कुमार गिरी के साथ गाड़ियो कि चेकिंग 3 बजकर 10 मिनट पर कि गयी जहा मौके पर दो गाड़ियो का चालान किया और 3000 हजार रुपए जर्माना वसूला गया।

फरेंदा के बैको में संदिग्धों की पुलिस ने किया जांच।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे