स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने और बच्चो को जागरूक करने में जुटे——गुड्डू खान

स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने और बच्चो को जागरूक करने में जुटे------गुड्डू खान

स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने और बच्चो को जागरूक करने में जुटे------गुड्डू खानस्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने और बच्चो को जागरूक करने में जुटे—— गुड्डू खान

अध्यक्ष नगर पालिका नौतनवा ने आयोजित किया विद्यालय में स्वच्छता और प्लस्टिक मुक्त निबंध प्रतियोगिता
आई एन न्यूज ब्यूरो महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में स्वच्छ भारत मिशन को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए नौतनवा पालिका के प्रत्येक विद्यालय (प्राइमरी जूनियर व माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय) के छात्र-छात्राओं को खुले में शौच मुक्त व प्लास्टिक मुक्त नौतनवा बनाने की दिशा में गुड्डू खान अध्यक्ष नौतनवा नगर पाालिका ने एक अनूठा व सराहनीय प्रयास शुरु कर दिया है ।
बता दे कि स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे साकार करने में श्री खान कोई कोर कसर नही लेना चाहते और खुद ही उक्त कार्यक्रम की देखरेख कर रहे है। जब कि इसकी निगरानी वीरेन्द्र कुमार राव अधिशासी अधिकारी नौतनवा को सौंपी गयी है । जागरूकता अभियान के क्रम में विद्यालयों को तीन श्रेणियों में (प्राइमरी,जूनियर व माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय) में बाटकर प्रत्येक स्कूलों मे सफाई से सम्बन्धित चित्रकला व निबन्ध के रूप में एक प्रतियोगिता कराई जा रही है ।

जिसमे प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चो को श्री खान द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। और स्वच्छता के बारे में विस्तार से जागरूक किया जाएगा तदुपरान्त पुरस्कृत बच्चो का एक मेगा सामूहिक प्रतियोगिता दिनांक 27-08-18 को दोपहर 02 बजे से 03:30 बजे के बीच राजकीय कन्या इण्टर कालेज नौतनवा में किया जाएगा। जिसमे प्रतियोगिता के बाद निर्णय 6 सदस्ययी जजो की टीम द्वारा किया जाएगा। निर्णय आने के बाद प्राइमरी स्कूल के लिये प्रथम पुरस्कार-साइकिल, द्वितीय पुरस्कार-स्पोर्ट्स बैग,कैश रोल,टिफिन बॉक्स,पानी बोतल, जेमेट्री बॉक्स व तृतीय पुरस्कार-स्पोर्ट्स बैग देकर सम्मानित किया जाएगा वही जूनियर के बच्चो में प्रथम पुरस्कार -साइकिल, द्वितीय पुरस्कार-स्पोर्ट्स किट ड्रेस व तृतीय पुरस्कार-स्पोर्ट्स बैग एवं माध्यमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों में प्रथम पुरस्कार-साइकिल, द्वितीय पुरस्कार-मोवाइल व तृतीय पुरस्कार स्पोर्ट्स किट देकर व अन्य प्रतिभागियों को हौसला पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।और महिलाओ की एक टीम गठित की गई है जो खुले में शौच को रोकने हेतू खासकर महिलाओं को जागरूक करने का कार्य करेंगी।
श्री खान ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील किया है कि वो अपनी पूरी प्रतिभा के साथ इस मेगा प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रदेश के पटल पर अपने नगर का नाम रोशन करें।

स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने और बच्चो को जागरूक करने में जुटे------गुड्डू खानस्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने और बच्चो को जागरूक करने में जुटे------गुड्डू खान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे