चेयरमैन नौतनवा ने बच्चों में जलायी स्वच्छता की अलख और दिलायी शपथ

चेयरमैन नौतनवा ने बच्चों में जलायी स्वच्छता की अलख और दिलायी शपथ
चेयरमैन नौतनवा ने बच्चों में जलायी स्वच्छता की अलख और दिलायी शपथ
इंडो नेपाल न्यूज

चेयरमैन नौतनवा ने बच्चों में जलायी स्वच्छता की अलख और दिलायी शपथ 

■स्वच्छता पर आधारित चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को किया सम्मानित
■नगर के कई स्कूलों में आयोजित किया गया स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो नौतनवां: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए चेयरमैन गुड्डू खान के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर के आधा दर्जन स्कूलों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उन्हे स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी एवं स्वच्छता पर आधारित चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र में संचालित विद्यालयों को तीन श्रेणियों (प्राइमरी,जूनियर व माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय) में बांटकर छात्र-छात्राओं को खुले में शौच मुक्त व प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ नौतनवां बनाने को लेकर जागरूक किया गया। जिसकी शुरूआत सुबह आठ बजे क्राईस्ट द किंग हाई स्कूल से हुआ। इसके उपरान्त महाराणा प्रताप स्कूल, मॉडल प्राथमिक पाठशाला, स्वामी विवेकानन्द, ए0बी0 इंटरनेशनल स्कूल, राजकीय कन्या इण्टर कालेज, गंगा नर्सरी जूनियर हाई स्कूल, प्राथमिक पाठशाला द्वितीय में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।
बच्चोंचेयरमैन नौतनवा ने बच्चों में जलायी स्वच्छता की अलख और दिलायी शपथ को जागरूक करते हुये चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत सबसे पहले हमें अपने घर और स्कूल से बहुत छोटी सी आयु से ही शुरु कर देनी चाहिए। मैं आपसे इस अभ्यास को बनाये रखने की अपील करता हूँ। ताकि बचपन का अभ्यास आपकी आदत बन जाये और सभी के लिए पूरे जीवन भर लाभकारी बनी रहे। क्योंकि आगे बढकर आप सभी बच्चे इस देश के अच्छे नागरिक बन सकें।
इस दौरान सभी विद्यालय में आयोजित चित्रकला और निबन्ध में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को चेयरमैन गुड्डू खान ने पुरस्कार देकर उन्हे प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम केे दौरान बच्चों को चेयरमैन ने स्वच्छता की शपथ दिलायी। जिसमें कहा गया कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करुंगा, मैं न गंदगी करुंगा और न किसी और को करने दूंगा, सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे वार्ड से, एवं मेरे कार्यस्थल से इसकी शुरुआत करुंगा, इस विचार के साथ-साथ मैं गली-गली और वार्ड-वार्ड स्वच्छ भारत मिशन के संकल्प को चरितार्थ करुंगा। विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम का संचालन राजेश ब्वायड ने किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव ,स्वच्छ भारत मिशन योजना के नगर प्रभारी रमेश कुमार, फादर एलेक्स,अशोक कुमार पाण्डेय, उदयभान मणि त्रिपाठी, शिवशंकर मद्धेशिया, रामाज्ञा यादव, उमेश गौतम, दिवाकर लाल श्रीवास्तव, वीरेन्द्र तिवारी, अंजलि, सुलेखा तिवारी, भगवंत लाल, रमेश दूबे, राजकुमार गौड़, खुर्शेद आलम मौजूद रहे।

चेयरमैन नौतनवा ने बच्चों में जलायी स्वच्छता की अलख और दिलायी शपथ

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे