सोनौली को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए दुकानो की जांच ,17 हजार वसूले गये जुर्माने 

सोनौली को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए दुकानो की जांच ,17 हजार वसूले गये जुर्माने 
सोनौली को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए दुकानो की जांच ,17 हजार वसूले गये जुर्माने सोनौली को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए दुकानो की जांच ,17 हजार वसूले गये जुर्माने 
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:भारत नेपाल सीमा पर स्थित कस्बा सोनौली में अधिशासी अधिकारी ने आठ दुकानो की जांच में 3 किलो नौ सौ ग्राम पॉलिथीन बैग बरामद कर 17 हजार रुपए जुर्माना वसूला।
शुक्रवार की दोपहर को वीरेंद्र कुमार राव नगर पंचायत सोनौली के अधिशासी अधिकारी अपने कर्मचारियो के साथ सोनौली कस्बे में 8 विभिन्न तरह की दुकानों की जांच किया तो तीन किलो नौ सौ ग्राम पॉलिथीन बैग बरामद हुआ। जिसे अधिशासी अधिकारी ने जप्त कर लिया और 8 दुकानों से 17000 रुपये जुर्माना भी वसूल किया।
वीरेन्द्र कमार राव अधिशासी अधिकारी नौतनवा ने बताया कि प्लास्टिक मुक्त शहर हेतु कस्बे में जांच किया जा रहा है जिनके यहां प्लास्टिक के बैग पाए जा रहे हैं उनका जुर्माना काटा जा रहा है और पॉलिथीन बैग को को सीज कर दिया जा रहा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे