फरेंदा : बी.डी.सी. का शुरू हुआ गनेशपुर केंद्र पर मतदान ,पुलिस चौकन्ना
फरेंदा : बी.डी.सी. का शुरू हुआ गनेशपुर केंद्र पर मतदान ,पुलिस चौकन्ना
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
उ०प्र० के हाराजगंज जिले के फरेंदा तहसील क्षेत्र के बी.डी.सी. का चुनाव शनिवार को गनेशपुर ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय मे 2 बुथ 20,21, पर पुलिस के कड़ी चौकशी मे मतदान हो रहा है। वही मतदान स्थल पर पीठासीन अधिकारी तथा भारी संख्या में कोतवाल फरेंदा सत्येन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में मतदान स्थल गनेशपुर में डेरा डाल रखे है।
बता दे कि सुबह दस बजे तक बूथ नंबर 20 पर कुल मतदाता 722 पंजीकृत हैं जिसमें 65 मतदाता मतदान कर चुके थे । वही बूथ संख्या 21 मे कुल मतदाता 553 पंजीकृत है जिसमें 81 मतदाता महिला व पुरूष मतदान कर चुके थे ।
इस संबध मे पीठासीन अधिकारी बुथ सं 20 पर तैनात राकेश कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। सुबह 10 बजकर 10 मिनट तक 722 मतदाता मे 65 मतदाता मतदान कर चुके है।
रामकिशुन कुमार संवाददाता