रविवार को बांधेंगी बहने भाइयों की कलाई पर राखी
रविवार को बांधेंगी बहने भाइयों की कलाई पर राखी
अमृत मुहूर्त में बांधें बहने राखी ।
आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क:
रविवार को बहाने भाइयों की कलाई पर राखी बांधेंगे जिसके लिए शुभ मुहूर्त में तय किए गए हैं।
बता दे कि श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले भाई-बहन के पर्व रक्षाबंधन के मौके पर बहनें अपने भाइयों को अमृत मुहूर्त में रक्षासूत्र बांधें तो ज्यादा उपयुक्त होगा। शक्ति ज्योतिष केंद्र के पंडित शक्तिधर त्रिपाठी ने बताया कि अमृत मुहूर्त के समय राखी बांधना बहुत ही फलदायी माना जाता है। इसलिए कोशिश करें कि इसी समय अपने भाई को राखी बांधें और भाई भी अपनी बहनों2 से इसी समय राखी बंधवाएं।
रक्षाबंधन रविवार 26 अगस्त को है। इस दिन पूर्णिमा तिथि का मान सूर्योदय से लेकर शाम 04:20 बजे तक रहेगा। उक्त अवधि में पूर्णिमा को करने वाले समस्त शुभ कार्य किए जाएंगे। ब्राह्मणों का विशेष पर्व श्रावणी भी इसी दिन मनाया जाएगा। श्रावण पूर्णिमा को चातुर्मास के सबसे शुभ दिन के रूप में माना गया है। इसमें किए हुए शुभ कार्यों का कई गुना फल प्राप्त होता है।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
शक्ति ज्योतिष केंद्र के पंडित शक्तिधर त्रिपाठी के अनुसार रविवार को सुबह 7:43 बजे से 9:18 बजे तक चर, सुबह 9:18 बजे से लेकर 10:53 बजे तक लाभ और सुबह 10:53 बजे से लेकर 12:28 बजे तक अमृत मुहूर्त का समय होगा। उन्हों ने बताया कि इसके बाद दोपहर 2:03 बजे से लेकर 3:38 बजे तक शुभ, शाम 6:48 बजे से लेकर 8:13 बजे तक शुभ, रात 8:13 बजे से लेकर 9:38 बजे तक अमृत और फिर रात 9:38 बजे से लेकर 11:03 बजे तक चर मुहूर्त रहेगा। उन्हों ने बताया कि इन मुहूर्तों में राखी बांधी जा सकती है।