अटल जी के अस्थि विसर्जन के दौरान मंत्री, सांसद और कई विधायक नदी में गिरे,नाव पलटी
अटल जी के अस्थि विसर्जन के दौरान मंत्री, सांसद और कई विधायक नदी में गिरे,नाव पलटी,
आई एन न्यूज बस्ती डेस्क :
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश विसर्जन के दौरान कुआनो नदी में नाव पलट गई। नाव पर राज्यमंत्री, सांसद, पांच विधायक, एसपी समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता सवार थे, जो पानी में गिर गए। हालांकि, इन सभी को तत्काल पानी से निकाल लिया गया।
बता दे कि आज कुआनो के अमहट घाट पर अस्थि कलश लेकर राज्यमंत्री सुरेश पासी, भाजपा प्रदेश मंत्री त्रयम्बक तिवारी, सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक अजय सिंह, संजय जयसवाल, रवि सोनकर, दयाराम चौधरी, एसपी दिलीप कुमार, हियुवा जिलाध्यक्ष अज्जू हिन्दुस्तानी, जिलाध्यक्ष पवन कसौधन समेत अन्य भाजपा नेता एक-एक कर चढ़ने लगे। नाव चढ़ने के दौरान ही अनियंत्रित होकर पलट गई और यह सभी नदी के पानी में चले गए।
हादसे के बाद लगभग एक घंटे तक मौके पर अफरा तफरी मची रही ।
हालांकि, वहां पर मौजूद लोगों ने भाजपा नेताओं को एक-एक कर पानी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया। प्रधानमंत्री की अस्थियों का विसर्जन कुआनो नदी में किया गया। हादसे के समय मौके पर कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।( उ०प्र०)