यूनिवर्सल मेडिकल कॉलेज ने अड्डा में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर

यूनिवर्सल मेडिकल कॉलेज ने अड्डा में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर

यूनिवर्सल मेडिकल कॉलेज ने अड्डा में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविरयूनिवर्सल मेडिकल कॉलेज ने अड्डा में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर ।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
अड्डा बाजार में भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में यूनिवर्सल मेडिकल कॉलेज ऑफ साइंसेज भैरहवा नेपाल द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर पर एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं नौतनवा विधानसभा के प्रभारी समीर त्रिपाठी रहे । विशिष्ट अतिथि के रुप में नौतनवा ब्लाक प्रमुख रमाकांत यादव मौजूद थे ।
यूनिवर्सल मेडिकल कॉलेज ने अड्डा में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविरमुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने

अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के इस इलाके में अनेकानेक बीमारियां पनपती रहती हैं । गरीब नागरिकों के लिए कोई स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण ऐसे शिविरों का आयोजन नितांत आवश्यक है। भैरहवा नेपाल के डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों ने जिस तरह से स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण कर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने का जो आश्वासन दिया वह एक सराहनीय कदम है । प्रशासन संयोजक तेज कुमार केसी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के इस इलाकों का कोई भी मरीज यदि मेडिकल कॉलेज में दाखिल होता है तो उसे 20% की डिस्काउंट की सुविधाएं उपलब्ध यूनिवर्सल मेडिकल कॉलेज ने अड्डा में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविरकराई जाएंगी।

इस मौके पर आयोजक इंद्रजीत राय ,अर्जुन कोइराला ,डॉक्टर जी पी सिंह ,डॉ अविनाश ,डॉक्टर प्रवीण खत्री, डॉक्टर धूमकेतु सिंह ,रवीश खत्री, पूजा शाह ,श्रीजना चापागाई ,डॉ वरुण ,डॉक्टर दिलीप यादव, डॉक्टर सुशील कोइराला, के अलावा भाजपा के जिला मंत्री प्रदीप सिंह, उमेश राय ,मंडल अध्यक्ष राजेश यादव, संतोष अग्रहरी ,साजन,चौधरी मनोज अग्रहरि ,वीरेंद्र वर्मा ,उमाशंकर सिंह ,प्रधानाचार्य कौशल किशोर सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। (महराजगज)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे