सोनौली में पकड़ी गई राजस्थान के एक ही नंबर की दो ट्रेलर 

सोनौली में पकड़ी गई राजस्थान के एक ही नंबर की दो ट्रेलर 

सोनौली में पकड़ी गई राजस्थान के एक ही नंबर की दो ट्रेलर सोनौली में पकड़ी गई राजस्थान के एक ही नंबर की दो ट्रेलर 
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप से पुलिस ने एक ही नंबर के दो ट्रेलर बरामद कर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि एक चालक हिरासत में है और एक टेलर का चालक फरार बताया गया हैं।
मिले खबरों के मुताबिक सोनौली पुलिस वाहनों की देखरेख में गस्त पर थी इसी बीच सूचना मिली की एक पेट्रोल पंप पर राजस्थान की दो ट्रकें एक ही नंबर की खड़ी है। एक ट्रक पर टायल्स लोड है। जब कि दूसरी ट्रक खाली है।
उक्त सूचना पर सोनौली पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंचकर दोनो ट्रको को घेर लिया किंतु पुलिस के पहुंचते ही दोनो टेलरो मे से एक का चालक मौका देख फरार हो गए। पुलिस ने दोनों ट्रकों को अपने हिरासत में लेते हुए थाने लाई और जांच सोनौली में पकड़ी गई राजस्थान के एक ही नंबर की दो ट्रेलर पड़ताल में जुट गई ।

पकड़े गये दोनो ट्रक का नम्बर RJ 02 6085 है। जिसमे से एक टेलर गुजरात से मार्बल रोड करके नेपाल जा रहा था। जब कि दुसरा नेपाल से खाली करके लौटा था जिसे सोनौली पुलिस ने दबोच लिया।
प्रभारी इंस्पेक्टर सुनौली सतीश सिंह ने बताया कि एक टेलर के चालक को हिरासत में ले लिया गया है जिसका नाम तुलसीराम पुत्र हरिराम निवासी बिरामी वाला जिला अलवर राजस्थान है। दोनों टेलर को विभिन्न धाराओं में चालान किया जा रहा है।
महराजगंज उ०प्र०

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे