ठूठीबारी में प्राइवेट बसों से गुंडा टैक्स वसूली, बस मालिकों में आक्रोश, करेंगे प्रदर्शन

ठूठीबारी में प्राइवेट बसों से गुंडा टैक्स वसूली, बस मालिकों में आक्रोश, करेंगे प्रदर्शन

ठूठीबारी में प्राइवेट बसों से गुंडा टैक्स वसूली, बस मालिकों में आक्रोश, करेंगे प्रदर्शनठूठीबारी में प्राइवेट बसों से गुंडा टैक्स वसूली, बस मालिकों में आक्रोश, करेंगे प्रदर्शन
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:

नौतनवा से ठूठीबारी मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट बसों से ठूठीबारी में पार्किंग के नाम पर खुलेआम गुंडा टैक्स वसूली से बस मालको चालको परिचालकों में खासा आक्रोश व्याप्त है। प्राइवेट मोटर बस ऑपरेटर एशोसिएसन नौतनवा के अध्यक्ष मसूद अख्तर ने उच्चाधिकारियों को भेजे गए एक शिकायती पत्र में लिखा है कि ठूठीबारी में पीडब्ल्यूडी के सड़क के किनारे कच्ची पटरी पर खड़े हो रहे प्राइवेट बसों से जबरिया प्रति बस ₹50 कुछ संगठित लोगों द्वारा लाठी डंडे के दम पर खुलेआम वसूला जा रहा है।

डीएम महाराजगंज द्वारा अवैध वसूली पर रोक के बाद भी दबंग संगठित गिरोह द्वारा वसूली किया जा रहा है। श्री मसूद ने कहा है कि नौतनवा जाने वाली प्राइवेट बसे केवल 5 मिनट पटरी पर खड़ी हो और 5 मिनट से अधिक होने पर गुंडा टैक्स वसूली यह कहां तक जायज है । जबकि प्राइवेट बसों की समय सारणी के संचालन का निर्धारण मंडलायुक्त गोरखपुर द्वारा किया जाता है ।
उन्होंने कहा कि दबंग ₹50 प्रति गाड़ी मिलते ही पीडब्लू डी के पटरी पर उन्हें आधा घंटा खड़ा रहने देते हैं। इन दिनों प्राइवेट बसों से गुंडा टैक्स वसूली की चर्चे हर जुबान पर है।
श्री मसूद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि गुंडा टैक्स वसूली पर विराम नहीं लगा तो हम मोटर मालिक धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी और जरूरत पड़ी मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी अपनी गुहार लगाएंगे।ठूठीबारी में प्राइवेट बसों से गुंडा टैक्स वसूली, बस मालिकों में आक्रोश, करेंगे प्रदर्शन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे