खूनचुसवा गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार पुलिस पर उठ रहे सवाल
खूनचुसवा गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार पुलिस पर उठ रहे सवाल
पांच रुपए देकर हर महीने निकालते थे खून, प्राइवेट अस्पतालों को करते थे सप्लाई, पुलिस ने दबोचा।
आई एन न्यूज बस्ती डेस्क:
बस्ती मुख्यालय पर एक खूनचुसवा गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया और इस खूनचुसवा गिरोह के मास्टरमाइंड तक पहुंचकर एक नकली डॉक्टर और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार को शुरुआती पूछताछत में पता चला है कि यह गिरोह गरीब युवकों को पांच सौ रुपये का लालच देकर हर माह उनके खून निकालता था। सैसे युवको को उन तक पहुंचाने वालों को भी 500 रुपये कमीशन दिया जाता था। यह खून चश्मा गिरोह निम्न गुणवत्ता वाले इस खून की सप्लाई शहर के दो और संतकबीरनगर के एक प्राइवेट अस्पताल को करता था। ये अस्पताल अपने यहां भर्ती मरीजों को यही खून चढ़ा कर उनसे मोटी रकम वसूलते थे।
बता दे कि पुलिस ने न जाने किस घबराहट में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस पर सवाल भी उठने लगे हैं कि उन्हें रिमांड पर लेकर विस्तार से पूछताछ और अस्पतालों पर छापेमारी क्यों नहीं की गई।
सूत्रो के मुताविबक मामला उछल जाने और लखनऊ से पूछताछ होने के बाद अब पुलिस दोनों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
एसपी ने कहा कि पुलिस, गिरोह की जड़ तक जाएगी और इनसे जुड़े लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा बस्ती उत्तर प्रदेश