नौतनवा तहसील के आर.के. कार्यालय में कर्मचारियों ने लगाया ताला और मचाया हंगामा
नौतनवा तहसील के आर .के . कार्यालय में कर्मचारियों ने लगाया ताला और मचाया हंगामा।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा तहसील मे रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल कयूम खान एवं दो अधिवक्ताओं के बीच मारपीट के मामले में आज तहसील के आर के आफिस में कर्मचारियों ने तालाबंद कर
दिया है।
बता दे कि उक्त मामले में कर्मचारी संघ तथा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तथा एसडीएम और सीओ एसडीएम कार्यालय में बैठकर दोनों पक्षों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं। इस दौरान कई बार शोर गुल भी हुआ।
बता दे कि नौतनवा रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल कयूम खान एवं दो अधिवक्ताओं के बीच सोमवार को मारपीट हो गया था।
उक्त मामले में अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने से तहसील परिसर तनाव है और परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है।
कर्मचारियों का मांग है कि मारने पीटने वाले अधिवक्ताओं को गिरफ्तार किया जाए। अन्यथा आन्दोलन तेज होगा।
(महराजगंज उ०प्र०)