महराजगंज : नौतनवा में स्वच्क्षता जागरूकता प्रतियोगिता में पुरस्कार पाकर खिले विजेता छात्रों के चेहरे

महराजगंज : नौतनवा में स्वच्क्षता जागरूकता प्रतियोगिता में पुरस्कार पाकर खिले विजेता छात्रों के चेहरे

महराजगंज : नौतनवा में स्वच्क्षता जागरूकता प्रतियोगिता में पुरस्कार पाकर खिले विजेता छात्रों के चेहरेमहराजगंज : नौतनवा में स्वच्क्षता जागरूकता प्रतियोगिता में पुरस्कार पाकर खिले विजेता छात्रों के चेहरे
एक सप्ताह से नगर पालिका परिषद नौतनवा के बैनर तले सभी स्कूलो में चल रहे स्वच्क्ष जागरूकता अभियान।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क;
नौतनवा में स्वच्छ जागरुकता अभियानअपने अंतिम पड़ाव के मेगा प्रतियोगिता में पहुच गया जहाँ आज नगर के सभी स्कूलों के विजेता छात्र-छात्राओं के बीच अंतिम प्रतियोगिता मुख्य अतिथि गुड्डू खान व विशिष्ट अतिथि वृजेश मणि त्रिपाठी, बन्टी पाण्डेय, शौरभ मिश्रा जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वच्क्ष भारत मिशन) महराजगंज, व महराजगंज : नौतनवा में स्वच्क्षता जागरूकता प्रतियोगिता में पुरस्कार पाकर खिले विजेता छात्रों के चेहरेनिर्णायक कमेटी की देख रेख में संम्पन्न हुआ ।
जिसमें मुख्यअतिथि, न्यायमूर्ति व विशिष्ट अतिथियो को बूके देकर स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता उपरान्त निर्णायक कमेटी द्वारा तीनो श्रेणियों से चयनित विजेताओं क्रमशः
प्राइमरी स्तर पर (चित्रकला में)
प्रथम पुरस्कार-कुमारी रिया (मॉडल प्रा0वि)द्वितीय पुरस्कार-कुमारी कहकशा (प्रा0 वि0 द्वितीय) तृतीय पुरस्कार-दुर्गेश कुमार (सरस्वती शिशु मंदिर) माध्यमिक स्तर पर* (कला में)-
प्रथम पुरस्कार-कुमारी श्रेया पाण्डेय (ए0वी0 इंटरनेशनल) द्वितीय पुरस्कार-कर्मबीर प्रजापति (नौतनवा इंटर कालेज) तृतीय पुरस्कार-भूमि वर्मा (स्वामी विवेकानन्द)माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (निबन्ध में)-
प्रथम पुरस्कार-गौतम प्रजापति (मार्डन एकेडमी)द्वितीय पुरस्कार-स्वर्ण प्रभा (क्राइस्ट द किंग स्कूल)तृतीय पुरस्कार-संजना गुप्ता (नौतनवा इंटर कालेज) को पुरस्कार महराजगंज : नौतनवा में स्वच्क्षता जागरूकता प्रतियोगिता में पुरस्कार पाकर खिले विजेता छात्रों के चेहरेदेकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता की पारदर्शिता को बनाये रखने के लिए इस प्रतियोगिता में बार कोड का प्रयोग किया गया । ताकि किसी को शिकायत का मौका न मिले।इस अवसर पर सभी को जागरूक करते हुए श्री खान ने कहा कि “आपने जो ये पुरस्कार अपनी काबिलियत के बल पर हासिल किया है उस काबिलियत को कभी नष्ट मत होने देना और एक-एक को इस अभियान से जोड़ते चलना ताकि यह अभियान एक कड़ी बनती चली जाए,। कार्य्रकम का सफल संचालन राजेश ब्वाएड ने किया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी को मुख्य अतिथि ने स्वच्क्षता का शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका में वीरेन्द्र कुमार राव अधिशासी अधिकारी न0पा0 प0 नौतनवा,नायला खान पूर्व अध्यक्ष न0पा0प0 नौतनवा0, वसीम खान जिला पंचायत सदस्य,छाया शाहू राठौर प्रो0 रा0गा0 का0 आफ फार्मेश,अर्चना पाण्डेय प्रो0 रा0गा0पी0 जी0का0 आदि सभी ने काफी पारदर्शिता के साथ अपना सर्वमान्य निर्णय सुनाया।
इस अवसर पर धर्मात्मा जायसवाल ,शाहनवाज खान, अनिल मद्धेशिया, राधेश्याम मौर्य, संजय मौर्य, किस्मती देवी, पप्पू जायसवाल, अनिल पटवा, अनिल जायसवाल, रोहित चौहान आदि सभासद गण के अलावा शिवशंकर मद्धेशिया,सुलेखा तिवारी, रीता सिंह, खुर्शेद आलम,डॉ0 जय प्रकाश,देश दीपक पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।महराजगंज : नौतनवा में स्वच्क्षता जागरूकता प्रतियोगिता में पुरस्कार पाकर खिले विजेता छात्रों के चेहरे

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे