नौतनवा तहसील के अधिवक्ता और कर्मचारियों का विवाद गहराया
नौतनवा तहसील के अधिवक्ता और कर्मचारियों का विवाद गहराया
अधिवक्ता कल उतर सकते है सड़क पर ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नौतनवा तहसील रेवन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ आज तहसील कर्मचारियों द्वारा एसडीएम कार्यालय में वार्ता के दौरान दुर्व्यवहार किए जाने की खबर से वकीलों में आक्रोश और भड़क गया है कल उतर सकते हैं अधिवक्ता सड़क पर ।
बता दे कि सोमवार को नौतनवा तहसील मे रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल कयूम खान एवं दो अधिवक्ताओं के बीच मारपीट के विरोध में मंगलवार को तहसील के आर.के.आफिस में कर्मचारियों ने तालाबंद कर कार्य बहिष्कार कर दिया है।
आज उक्त विवाद के मामले में कर्मचारी संघ तथा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एसडीएम और सीओ एसडीएम कार्यालय में बैठकर दोनों पक्षों को समझाने बुझाने में जुटे हुए थे । इस दौरान कई बार शोर गुल भी हुआ। वार्ता के लिए बैठे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष से इसी बीच एक लेखपाल अधिकारियों के सामने ही उलझ गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने की खबर है।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार की खबर को लेकर अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश है और कल वह सड़क पर भी उतर सकते हैं।
इधर नौतनवा रजिस्ट्रार कानूनगो अब्दुल कयूम खान के समर्थन में तहसील के समस्त कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर उतर गए हैं और आज आर के कार्यालय में तालाबंदी कर दिया कुछ घंटों के लिए रजिस्ट्री कार्यालय में भी कामकाज ठप रहा।
कर्मचारियों का कहना है कि जब तक अधिवक्ताओं का गिरफ्तारी नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा।
तहसील परिसर में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।