नौतनवा:26 लेखपालों पर मुकदमें की मांग को लेकर अड़े वकील
नौतनवा:26 लेखपालों पर मुकदमें की मांग को लेकर अड़े वकील
इंड़ो नेपाल न्यूज ब्यूरो नौतनवा:रेवन्यू बार एशोसिएशन के नौतनवा इकाई के अध्यक्ष शाधूशरण मिश्र के साथ लेखपालों द्वारा की गई कथित बदसलूकी को लेकर बुधवार को वकीलों ने बैठ़क की। बैठ़क में यह निर्णय लिया गया कि जब तक नौतनवा लेखपाल संघ के अध्यक्ष रसीद समेत 25 अन्य लेखपालों पर मुकदमा दर्ज नहीं होगा। वह तहसील के न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे। बैठ़क के उपरांत अधिवक्ता एसड़ीएम व सीओ से मिले और मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
इस अवसर पर रेवन्यु बार एशोसिएशन नौतनवा के अध्यक्ष साधू शरण मिश्र, गिरीश त्रिपाठी, सुधीर शुक्ला, योगेंद्र श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, सुरेंद्र सिंह, राजन पुन, संजय सोनी, मनोज मिश्रा व सुशील आदि मौजूद रहे।