कस्टम विभाग ने पकड़ा कार से भरा मोबाइल की बड़ी खेप
कस्टम विभाग ने पकड़ा कार से भरा मोबाइल की बड़ी खेप।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:भारत से कार में लादकर नेपाल ले जायी जा रही मोबाइल की एक बड़ी खेप को कस्टम विभाग के सचल टीम ने दबोच कर एक को हिरासत में ले लिया है।
मंगलवार की देर रात को कस्टम विभाग की सचल टीम ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के रजिया घाट पर एक कार को रोककर तलाशी लिया तो कार में बैग से भरा मोबाइल बरामद हुआ। जिसकी कुल संख्या 90 आदत बताई गई।स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर यूपी 32 टैक्स 1144 में सवार लोगों से मोबाइल के कागजात मांगे गए लेकिन वह किसी तरह के कागजात नहीं दिखा सके। जिस पर कस्टम विभाग की टीम ने कार समेत मोबाइल को सीज कर दिया है। जिसकी कीमत कस्टम विभाग ने कार समेत करीब दस लाख रुपए आंका है। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम रोहित सिंह निवासी फरेंदा बताया है।