नौतनवा:एस.बी हास्पिटल की बिजली काटी गई, मैनेज का खेल शुरु
नौतनवा:SB हास्पिटल की बिजली काटी गई, मैनेज का खेल शुरु
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो नौतनवा:नौतनवा के खनुआ चौराहा के पास स्थित निर्माधीन एसबी हास्पिटल की बिजली मंगलवार को विद्युत विभाग ने छ़ापेमारी कर काट दी गई। मौके पर विद्युत विभाग के जे.ई सुनील कुमार प्रजापति व अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे।
हालांकि बिजली काट़े जाने के तुरंत बाद ही मामले को मैनेज करने में तमाम दलाल जुट़ गये और मैनेज का खेल शुरु हो गया। विद्युत विभाग के जेई व एसडीओ भी घंट़ो इस मामले में बयान देने से कतराते रहे। जब यह मामला बिजली विभाग के आलाधिकारियों के पास पहुंचा। तब नौतनवा के विद्युत विभाग के अधिकारी मामले में बयान देने सामने आये।
एसडीओ विद्युत नौतनवा राजनरायण का कहना है कि खनुआ चौराहे के पास एक मकान से बिजली काट़ी गई है। जिसमें एक अस्पताल बन रहा है। जेई मौके पर मौजूद थे। जिनकी रिपोर्ट़ के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
चर्चाओं का बाजार इस लिए गर्म है कि जब बिजली विभाग के पास बिजली काट़ने का ठ़ोस कारण नहीं था। तो बिजली काट़ी क्यों गई। सूत्रों का बताना है कि अस्पताल मालिक तमिलनाडु का है, जिसे किसी तरह घेरे में लेकर विद्युत विभाग के कुछ़ दलाल मोट़ी रकम ऐंठ़ने के चक्कर में हैं।