नौतनवां के निपनिया गांव में पति कोटेदार व पत्नी ग्राम प्रधान सो रहे जिम्मेदार
नौतनवां के निपनिया गांव में पति कोटेदार व पत्नी ग्राम प्रधान
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो नौतनवा: नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के निपनिया गांव में पति कोट़ेदार है और पत्नी ग्राम प्रधान है। यह आरोप लगाते हुए गिरजेश उपाध्याय समेत कई ग्रामीणों ने एक शिकायती पत्र मुख्य मंत्री के पास भेजा है।
शिकायकी पत्र में यह कहा गया है कि शासनादेश के अनुसार एक ही परिवार के सदस्य ग्राम प्रधान व कोट़ेदार नहीं हो सकते। कोट़ेदार रहते अकबर अली ने अपनी पत्नी सगीरुन्निशा को प्रधानी का चुनाव लड़ाया और ग्रामीणों को राशन में रियायत का प्रलोभन देकर चुनाव जीत गया। ग्रामीणों के विरोध व शिकायत के बाद भी स्थानीय अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।