भैरहवा के एक होटल मे भारतीय लड़की की हत्या
स्कुटर से एक युवक के साथ होटल मे आयी थी लड़की – –
भैरहवा रुपन्देही नेपाल / भैरहवा के एक होटल में एक 30 वर्षीय भारतीय युवती की को हत्या होने की खबर है ।
जिल्ला पुलिस कार्यालय रुपन्देही के अनुसार भैरहवा के बसर्पाक मे स्थित होटल प्रिन्स मे भारत की रेखा सिन्हा नामक लड़की की हत्या हो गया है ।
लड़की के सर पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया है । भारतीय नम्बर प्लेट के सफेद स्कुटी पर सवार होकर एक भारतीय युवक के साथ उक्त होटल मे आए थी और होरल के कमरे मे आज मृत अवस्था मे पायी गयी ।
घटना के बाद से उक्त लड़की के साथ आया युवक फरार बताया गया है ।
होटल के अभिलेख पुस्तिका में मृतक लड़की का नाम रेखा सिन्हा निवासी भारत के बिहार सिवान रामपुर तथा पुरुष का नाम राजेश सिन्हा अंकित है । घटना की जॉच जिल्ला प्रहरी कार्यालय रुपन्देही के अनुसन्धान अधिकृत प्रहरी निरिक्षक धर्मराज भण्डारी ने उक्त आशय की जानकारी दी है ।
पुलिस सूत्रो ने बताया कि मृतक लड़की के साथ आये युवक ने गलत नाम और पता रजिस्टर मे अंकित कराया जब कि लड़की महराजगंज जिले के फरेन्दा थाने के पास भैया फरेन्दा के पास की रहने वाली बतायी जा रही है ।