आखिर क्यों बिकने की कगार पर है राज कपूर की निशानी आर के स्टूडियो ?

आखिर क्यों बिकने की कगार पर है राज कपूर की निशानी आर के स्टूडियो ?

आखिर क्यों बिकने की कगार पर है राज कपूर की निशानी आर के स्टूडियो ?आखिर क्यों बिकने की कगार पर है राज कपूर की निशानी आर के स्टूडियो ? (रिजवान खान )

आई एन न्यूज मुंबई डेस्क : दुनिया भर में हिंदी फिल्मों की पहचान बनाने वाले और हिंदी फिल्मों की शुरुआत करने वाले जाने माने महान कलाकार श्री राज कपूर जी की निशानी आर के फिल्म स्टूडियो अब बिकने की कगार पर है । यह खबर सुनकर फिल्म प्रेमियों को सदमा जरूर हुआ है । कि आख़िर क्या ऐसी वजह है ? जो कि कपूर आखिर क्यों बिकने की कगार पर है राज कपूर की निशानी आर के स्टूडियो ?खानदान ने इतना बड़ा फैसला ले लिया है ।

क्या यह अपने पुरखों की निशानी को संजोए रखने में विफल हो रहे हैं । आपके जहन में तो यही बात आ रही होगी । शायद ऐसा भी हो सकता है । लेकिन कपूर खानदान के लोगों ने आर के स्टूडियो को बेचने की कुछ दूसरी वजह बताई है । उनका कहना है कि यह स्टूडियो एक लंबे अरसे से घाटे में चल रहा था । क्योंकि दूसरे और नए स्टूडियो के मुकाबले इस स्टूडियो में आधुनिक सुविधाओं की कमी थी । जिसके चलते इस स्टूडियो को बुकिंग कम ही मिल पाती थी । विज्ञापन व सीरियल के इलावा बड़ी फिल्में कम ही मिलती थीं । और इस स्टूडियो को बेचने की सबसे बड़ी वजह यह बताई गई है कि इसी स्टूडियो में पिछले साल 16 सितंबर को ‘ सुपर डांसर ‘ के सेट पर शूटिंग के दौरान भयंकर आग लग गई थी । जिसकी वजह से स्टूडियो का एक बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया था । इस हादसे में स्टूडियो को बहुत ही बड़ा नुकसान हुआ था । इसमें राज कपूर से जुड़ी कई निशानियां भी जलकर राख हो गई थीं । हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था । सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया था । आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी । इस हादसे के बाद आर के स्टूडियो की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई । आर के स्टूडियो का निर्माण 1948 में राज कपूर जी ने की थी हेयर स्टूडियो मुंबई के चेंबूर इलाके में स्थित है

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे