सीओ नौतनवा ने परसा मलिक और बरगदवा थाने का किया निरीक्षण
सीओ नौतनवा ने परसा मलिक और बरगदवा थाने का किया निरीक्षण
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो: महराजगंज जिले के नौतनवा सर्किल के परसा मलिक और बरगदवा थाने का आज क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान परसा मलिक थाना अध्यक्ष को शाबाशी दी वही बरगदवा थाना अध्यक्ष को डांट मिला।
बुधवार को क्षेत्राधिकारी नौतनवा डा० धर्मेंद्र यादव परसा मलिक थाने पहुंचे वहां उन्होंने बैरक, मेस ,मालखाना का निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था देखी ।
इसके उपरांत उन्होंने सभी कर्मचारियों को अपने बैरक, कमरा को साफ-सुथरा रखने तथा अच्छी वर्दी पहने के साथ साथ जीने के अंदाज़ को भी बताया। निरीक्षण के क्रम में थाने के मालखाना तथा अभिलेखों के रखरखाव का निरीक्षण किया।
जिसमें परसा मलिक थानाध्यक्ष की सराहना की वही बरगदवा थाने के साफ सफाई व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्हें चेतावनी दी और सुधार के लिए निर्देश दिया।
बता दें कि क्षेत्राधिकारी नौतनवा को परसा मलिक थाने में प्रेड कर उन्हे सलामी दी गयी ।