नौतनवा: दादी-नानी चिल्ड्रेन पार्क का आज से बदल गया नजारा

नौतनवा: दादी-नानी चिल्ड्रेन पार्क का आज से बदल गया नजारा

नौतनवा: दादी-नानी चिल्ड्रेन पार्क का आज से बदल गया नजारानौतनवा: दादी-नानी चिल्ड्रेन पार्क का आज से बदल गया नजारा।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
बिगत दो वर्षों से नौतनवा नगर में आकर्षण का केंद्र रहे दादी-नानी चिल्ड्रेन पार्क का रंग रोगन करा कर व छोटे छोटे बच्चो के लिए खेलने के कई अन्य जरूरी सामान लगाकर उस पार्क का जीर्णोद्धार किया गया।
जिसका उद्दघाटन आज गुड्डू खान अध्यक्ष न0पा0प0 नौतनवा ने रिबन काटकर किया।
अब इस पार्क का नजारा भी बदला-बदला नजर नौतनवा: दादी-नानी चिल्ड्रेन पार्क का आज से बदल गया नजाराआएगा
इस पार्क में बच्चो के लिए जहां पूर्व में घास का मैदान रखा गया था उस स्थान को अब पक्के ग्राउण्ड ने लिया और उस ग्राउण्ड पर जो जेब्रानुमा आकृतियां बनाई गयी है वैसी मनमोहक आकृति कही और देखने को नही मिलेगी और छुक-छुक करती ट्वाय ट्रेन जब पहाड़ की वादियों से गुजरती है तो क्या बच्चे क्या जवान और क्या बूढ़े सभी उसकी आवाज को सुन आत्मविभोर हो जाते है इस सुखद अनुभूति का अहसास आपको इस नौतनवा: दादी-नानी चिल्ड्रेन पार्क का आज से बदल गया नजारापार्क में लगे ट्वाय ट्रेन हर समय कराती रहेगी।
इस मौके पर श्री खान ने कहा कि “बच्चो के लिए खासकर बनाए गए इस दादी-नानी चिल्ड्रेन पार्क को सजाकर अब नए रंग रूप में करा दिया गया है और बच्चो की बेहद जरूरी मांग पर विचार करते हुए वहां पर जम्पिंग नेट,ट्वॉय ट्रेन व जीप की भी ब्यवस्था करा दी गई है जहां बच्चे इन सभी का लुत्फ उठा सकते है।
इस अवसर पर वृजेश मणि त्रिपाठी, बन्टी पाण्डेय,शाहनवाज खान,प्रमोद पाठक,राजेश ब्वाएड, रामबृक्ष, अजय दूबे,खुर्शेद आलम,बेद दूबे,जगदीश यादव, कुरैश खान आदि कई लोग उपस्थित रहे।

(महाराजगंज उत्तर प्रदेश )नौतनवा: दादी-नानी चिल्ड्रेन पार्क का आज से बदल गया नजारा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे