निपनिया गांव से पूर्व विधायक मुन्ना सिंह का शिलापट् हट़ाया गया

निपनिया गांव से पूर्व विधायक मुन्ना सिंह का शिलापट् हट़ाया गया

निपनिया गांव से पूर्व विधायक मुन्ना सिंह का शिलापट् हट़ाया गयानिपनिया गांव से पूर्व विधायक मुन्ना सिंह का शिलापट् हट़ाया गया

आईएनन्यूज, नौतनवा डेस्क:

नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के निपनिया गांव में पंचायत भवन के उद्घाटन के लिए लगाया गया शिलापट् बृहस्पतिवार को प्रशासनिक अमले द्वारा हट़ा दिया गया है। शिलापट् पर पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह व ग्राम प्रधान सगीरुन्निशा पत्नी अकबर, ग्राम विकास अधिकारी गणेश चंद्र त्रिपाठी, जेई आरईएस आई एस लाल श्रीवास्तव व खंड विकास अधिकारी अजय कुमार का नाम लिखा था।
यह एक लोकार्पण शिलापट् था। जिसका उद्घाटन आज ही निपनिया गांव से पूर्व विधायक मुन्ना सिंह का शिलापट् हट़ाया गयाहोना था।
लेकिन इस शिलापट् पर हिंदू युवावाहिनी वाहिनी ने आपत्ति की थी। हियुवा ने प्रशासन से शिकायत किया था कि मुन्ना सिंह किसी संवैधानिक पद पर नहीं हैं, और न ही सत्ता पक्ष में हैं। फिर उनका नाम किसी सरकारी भवन के लोकार्पण शिलापट् पर कैसे लग रहा है। हियुवा की शिकायत पर बीड़ीओ ने शिलापट् को हटवा दिया।निपनिया गांव से पूर्व विधायक मुन्ना सिंह का शिलापट् हट़ाया गया

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे