स्वच्छ भारत सर्वेक्षण—— सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र से आज एक हजार लोग एसएसजी 18 के माध्यम से देगे फीडबैक
स्वच्छ भारत सर्वेक्षण——
सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र से आज एक हजार लोग एसएसजी 18 के माध्यम से देगे फीडबैक।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
स्वच्छ भारत मिशन के सत प्रतिशत सफलता के लिए जिलाधिकारी महाराजगंज के प्रयास को देखते हुए गुरुवार को सोनौली कस्बे में चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली सुधीर त्रिपाठी के अगुवाई में आज एक हजार लोगों से सरकार को एसएसजी 18 के माध्यम से फीडबैक देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
गरुवार को एसएसजी 18 फीडबैक देने के लिए नगर पंचायत सोनौली ने अपने वाईफाई को आज फ्री कर दिया। साथ ही सोनौली में नेटवर्क दिक्कत के बाद भी चेयरमैन अपने सभासदों के साथ कस्बे में भ्रमण करते हुए विद्यालयों में अध्यापकों को एकत्रित कर प्ले स्टोर से एसएसजी 18 को लोड करवा कर उस पर फीडबैक शासन को प्रेषित करने के लिए उत्साहित किया।
इस क्रम में अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव ने कर्मचारियों के साथ नगर में भ्रमण करते हुए जागरुक लोगों से एसएसजी 18 पर फीडबैक देने के लिए
प्रोत्साहित किया।
चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि आज देर शाम तक एक हजार लोगों को फीडबैक देने के लिए प्रोत्साहित किया जाना है। जिसके लिए हम सभी लोग जुट गए हैं।
उन्होंने जिलाधिकारी के प्रयास को सराहनीय बताते हुए उन्हें बधाई दी और उनके प्रयास को शत-प्रतिशत को सफल बनाना है। जिससे महाराजगंज जिला उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके।