सोनौली: रोडवेज बस कर्मियो ने अवैध बस संचालन के विरोध में लगाया जाम
सोनौली: रोडवेज बस कर्मियो ने अवैध बस संचालन के विरोध लगाया जाम ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली रोडवेज डिपो के कर्मचारियों ने डिपो के पास से हो रहे प्राइवेट बसें के अवैध संचलन पर रोक लगाने को लेकर आज एनएच मार्ग 24 को जाम कर दिया।
गुरुवार की दोपहर को रोडवेज बस कर्मी नारा लगाते हुए रोडवेज स्टैंड के सामने एनएच 24 मार्ग पर खड़ा होकर प्रदर्शन करने लगे इस बीच कुछ रोड़वेज बसों के चालक अपनी बसों को रोड के बीच में खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। जिसके कारण भारत से लेकर नेपाल तक घंटो वाहयो का जाम लगा रहा और आवागमन ठप हो गया।
जाम की खबर पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने रोड़वेज कर्मियों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया, तब कही जाकर आवागमन शुरु हुआ।
इस संबंध में एआरएम चंद्रकांत भास्कर का कहना है कि दो दिन पूर्व ही सरकारी बस ड्राइवर व कंडेक्टर को प्राइवेट बस के चालको द्वारा मारा पीटा गया था, आए दिन इत तरह की घटनाए होता रहता है।
डिपो के पास से चल रहे प्राइवेट बसों के संचलन से परिवहन निगम को लाखों रुपए राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके संचलन पर रोक लगाने के लिए शासन प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने कहा कि सोनौली से दो दर्जन से अधिक प्राइवेट बसें व सैकड़ो टैक्सी चल रही है।