भारतीय राष्ट्पति ने किया पषुपतिनाथ मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना
– दोनों देशो के बीच मधेशियों के अन्दोलन से आया था तनाव
जल संपर्क विकसित करने की योजना पर हुई चर्चा
– नेपाल की राष्ट्पति को भारत आने का दिया न्योता
आईएन न्यूज ठूठीबारी/महराजगंज
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत.नेपाल संबंधों को और मजबूत करने के लिए बुधवार को नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी और अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात की द्य दोनों देशों के संबंधों में नेपाल में नया संविधान लागू करने के मुद्दे को लेकर तनाव आ गया था| मुखर्जी यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे | नेपाल की राष्ट्रपति भंडारी ने उनका स्वागत किया बाद में दोनों नेताओं की शीतल निवास राष्ट्रपति भवन में बैठक हुई |
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने यहां कहा कि बैठक गर्मजोशी भरी और सौहार्दपूर्ण थी| नेपाल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भरत राज पौडियाल ने कहा| भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भंडारी और नेपाल के लोगों को पिछले वर्ष संविधान सभा के जरिये संविधान को अंगीकार किये जाने पर बधाई दी|
पिछले वर्ष संविधान को अंगीकार किये जाने को लेकर मधेशियों के साथ संबंध तनावपूर्ण हो गए थे जिनमें से अधिकांश भारतीय मूल के हैंण् इस विषय पर मधेशियों ने संसद में बेहतर प्रतिनिधित्व और नये संविधान के संघीय ढांचे के मुद्दे पर छह महीने तक विरोध प्रदर्शन किया था| इनकी नाकेबंदी के कारण दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे नेपाल ने भारत पर अनधिकृत नाकेबंदीश् करने का आरोप लगाया था जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया था |
विदेश सचिव एस जयशंकर ने संवाददाताओं से कहा कि मुखर्जी ने भंडारी को अपनी सुविधानुसार समय पर भारत यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया | बैठक के दौरान नेपाल के विदेश मंत्री प्र��