सोनौली बॉर्डर के सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे दो संदिग्धों को पुलिस ने दबोचा
सोनौली बॉर्डर के सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे दो संदिग्धों को पुलिस ने दबोचा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
शनिवार की सुबह सोनौली चौकी प्रभारी सतीश सिंह सब इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह को साथ लेकर कस्बे में गश्त कर रहे थे कि सोनौली के टेंपो स्टैंड पर घूम रहा एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। जिस पर सिपाहियों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया।
इसी तरह एक युवक रोडवेज पर भी संदिग्ध हालत में घूमते हुए मिला जिसे पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ किया तो वह सोनौली बॉर्डर पर घूमने का उपदेश नहीं बता सका।
पकड़े गए दोनों युवक जिनके नाम जमशेद आलम पुत्र सिद्धकी अहमद निवासी वार्ड नंबर 2 बिस्मिल नगर नौतनवा जबकि दूसरे युवक ने अपना नाम पुरुषोत्तम चौहान पुत्र रामलाल चौहान निवासी भुंडी नौतनवा जनपद महराजगंज बताया । पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है ।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि दोनों संदिग्ध युवको पकड़कर उन्हें धारा 109 में चालान कर न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।
(महाराजगंज उ०प्र०)