सोनौली बार्डर पर 25 लाख रु० के हेरोइन के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तार
सोनौली बार्डर पर 25 लाख रु० के हेरोइन के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तार।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
एसएसबी व पुलिस ने शनिवार को संयुक्त रूप से गश्त के दौरान एक स्थान पर दो अलग अलग युवकों के कब्जे से मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार था लिया है।
दोनों बरामदगी सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कैलाश नगर के पास हुई। जहां 45 ग्राम हेरोइन के साथ जैकी पुन पुत्र खड़क बहादुर पुन निवासी वार्ड नं 1 भैरहवा रुपंदेही को पकड़ा गया। जबकि दूसरी बरामदगी में इंद्र बहादुर पुन पुत्र मन बहादुर निवासी टिकुली थाना चिलिहा रुपंदेही नेपाल के कब्जे से 40 ग्राम हेरोइन की बरामदगी की है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह का कहना है कि एक जगह पर दो युवकों के कब्जे से 85 ग्राम हेरोइन की बरामदगी हुई है। हेरोइन के साथ पकड़े गए दोनों नेपाली युवकों पर एनड़ीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है। (महराजगंजउ०प्र०)