भैरहवा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को धूमधाम से मानने में जुटा– हिंदू धर्म संरक्षण समिति

भैरहवा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को धूमधाम से मानने में जुटा– हिंदू धर्म संरक्षण समिति ।
आई एन न्यूज़ भैरहवा/ नेपाल
(संवादाता: महेश गुप्ता)
भैरहवा कस्बे में नेपाल हिंदू धर्म संरक्षण समिति रुपंदेही सिद्धार्थनगर के आयोजन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को बड़े ही धूम धाम से मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है ।
आज रविवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मिलन चौक पर धार्मिक प्रवचन एवं पूजा अर्चना का कार्यक्रम शाम ६:00 बजे से रात १:00 बजे तक होगा। दूसरे दिन ३अगस्त दिन सोमवार को समय ३:00 बजे भव्य रुप से झांकी निकाली जाएगी जो पूरा नगर भर्मण कर मिलन चौक पर समपन्न होगा ।
हिंदू धर्म संरक्षण समिति
भैरहवा ने पत्रकार सम्मेलन कर हिंदू धर्म संरक्षण समिति अध्यक्ष आनन्द प्रसाद गुप्ता ने बताया है की नेपाल रूपन्देही भैरहवा में यह पहला बार धार्मिक उत्सव मनाया जाएगा जिससे पूरा शहर जगमगा उठेगा ।
कार्यक्रम में सभी धार्मिक संघ संस्था ,उद्योग वाणिज्य संघ, व्यापार संगठन, और सिद्धार्थ नगर निवासी,गांव पालिका, नगर पालिका हिंदू धर्मावलम्बी और ओमकार परिवार अनुरोध किया है कि कार्यक्रम को भव्य रुप से सफल बनावे।
महोत्सव को सफल बनाने के लिए हिंदू धर्म संरक्षण समिति ने विभिन्न समिति भी गठित किया है।
प्रचार प्रसार समिति गोविंद पांडे आर्थिक संकलन समिति विष्णु प्रसाद भंडारी ,मंच व्यवस्थापन समिती श्री राम गुप्त एवं रैली व्यवस्थापन समिती श्री नरेंद्र प्रसाद रौनियार ने अपने जिम्मेदारी के साथ स्वीकार किया है। लोगो ने कहा कि हम सभी धर्म के लोग एकत्रित होकर आने वाले समय में इससे भी बढ़चढ़ कर और धूमधाम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जायेगा।