बृजमनगंज मे छठ पर्व पर होगा भव्य जागरण और आकर्षक झांकी
अमित जायसवाल
आई एन न्यूज बृजमनगंज/ महराजगंज । जिले के बृजमनगंज मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पर्व की तैयारी जोर -शोर से चल रही है और यंहा पर पिछले कई वर्षों से छठ के अवसर पर ठाकुर द्वारा शक्ति पीठ के पोखरे पर “माँ छठ पूजा समिति” के द्वारा साफ- सफाई, लाइट, चाय पानी के स्टाल और जागरण करवाया जाता है
इस वर्ष जागरण के साथ-साथ आकर्षक झांकी के मंचन का भी आयोजन होगा जो बनारस और कानपुर के कलाकारों द्वारा दिखाया जायेगा और प्रख्यात भोजपुरी गायिका अंजली शुक्ला के ग्रुप द्वारा जागरण होगा।
“माँ छठ पूजा समिति” के सदस्य पूरी व्यवस्था की देख रेख मे दिन-रात लगे हुए है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो ।
जिसमे बबलू जायसवाल, विनोद जायसवाल, किशन जायसवाल, अमित जायसवाल, मनोज जायसवाल, सूरज जायसवाल, वीर बहादुर सिंह आदि समिति के सभी सदस्य छठ पूजा की तैयारी मे लगे हुए है।