आज से नहीं करने देंगे खुले में शौच, पीआरडी के जवान
आज से नहीं करने देंगे खुले में शौच, पीआरडी के जवान
नगर पंचायत सोनौली पीआरडी जवानो के हवाले,जवान स्वच्छता के प्रति वार्ड के लोगों को करेंगे जागरूक।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए खुले में शौच को रोकने और लोगों को जागरुक करने के लिए आज से पीआरडी जवान गांव में वर्दी सहित तैनात हो गए हैं । और गांव को लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि वह खुले में शौच करने ना जाए। खुले में शौच करने से तमाम तरह की बीमारी फैलती है।
बता दें कि सरकार ने खुले में शौच को रोकने व स्वच्छता की जिम्मेदारी पीआरडी जवानों को सौंपी है ।
पीआरडी जवान ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर के लोगों को जागरुक करेंगे और उन्हें खुले में शौच से रोकेंगे। इस कार्य के लिए सोनौली नगर पंचायत के सभी पीआरडी जवान आज रविवार से गांव में लोगों को जागरुक करना शुरू कर दिया है। जागरूकता के क्रम में आज बीस जवान बावर्दी दुरुस्त वार्डो में जुलूस निकालकर लोगों को जागरूक किया ।
इतना ही नहीं यह जवान शाम को पांच से आठ बजे रात्रि तक और भोर में चार बजे से सुबह सात तक गांव के बाहर डियूटी देगें।
और लोगों को खुले में शौच करने से रोकेंगे। इस कार्य के लिए महिलाओं को अलग से भी टीम गठित की जा रही है।
इस सबंध में वीरेंद्र कुमार राव
अधिशासी अधिकारी सोनौली ने बताया कि आज से पीआरडी जवानों को स्वच्छता तथा खुले में शौच के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तैनात कर दिया गया है। इस कार्य के लिए 20 जवान लगे हैं इससे काफी हद तक गांव को स्वच्छ रखने में सफलता मिलेगी।
(महाराजगंज उ०प्र०)