हियुवा के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश का आरोप
हियुवा के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश का आरोप
इंड़ोनेपाल न्यूज ब्यूरो महराजगंज:
जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सरहदी गांव खनुआ के सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुषों ने हिंदू युवावाहिनी के कार्यप्रणाली पर सवाल उठ़ाते हुए मोर्चा खोल दिया है।
आरोप लगाया है कि हिंदू युवावाहिनी के लोग गांव में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश कर रहे हैं। सोमवार की सुबह दर्जनों
की संख्या में खनुआ चौकी पर पहुंचे महिला-पुरुषों ने हियुवा पर आक्रोश जताया और गांव में सांप्रदायिक सौहार्दय बिगाड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक शिकायती पत्र दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी फसल को छुट्टा पशु नुकसान पहुंचा रहे है। सभी ग्रामीण अपने खेतों से छुट्टा पशुओं को भगा रहे थे। सोमवार को कुछ़ कथित हियुवा के लोग आये और गांव के एक विशेष वर्ग पर पशु तस्कर का आरोप लगाया और गांव का सांप्रदायिक सौहार्दय बिगाड़ने की कोशिश की।
चौकी इंचार्ज खनुआ का कहना है कि ग्रामीणों ने महज्जरनामा देकर गांव में सांप्रदायिक सौहार्दय बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग की हैं। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।