पंडित हरिशंकर तिवारी के केयर टेकर की हत्या का मामला-
पंडित हरिशंकर तिवारी के केयर टेकर की हत्या का मामला-
हत्या के आठ दिन,आठ कदम भी नही चल पायी पुलिस
सोनौली कार्यालय/महराजगंज
शम्भू यादव की हत्या के आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आठ कदम भी नही चल पायी किन्तु घटना क्रम और विवेचक बदल दिये गये अब इन्सपेक्टर नौतनवा ने विवेचना शुरू कर दिया है।
पुर्व कबीना मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के केयर टेकर शम्भू यादव जो श्री तिवारी के सोनौली स्थित छावनी पर रहकर खेती बारी से लेकर सभी तरह के कार्यो को देखते थे। बीते 28 अक्टूबर की शाम नौतनवा के बसपा नेता प्रहल्लाद प्रसाद के पुत्र के ब्रम्हभोज मे शरीक होने पहुचे पंडित हरिशंर तिवारी को वहा से उन्हे विदा कर जैसे ही केयर टेकर शम्भू यादव अपने बुलेरो गाडी के पास पहुचा उसे बदमासो ने घेर कर गोलियो से भून दिया। देर शाम तक लाश घटना स्थल पर पडा रहा। पुर्व कबीना मंत्री के घटना स्थल पर पहुचने के बाद पुलिस हरकत मे आयी और मौके से ही दो लोगो को अपने हिरासत मे ले लिया। जिन्हे दुसरे दिन पुलिस ने सचिन्नद शुक्ला के तहरीर पर पाच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत मे लिये गये असफाक और मुस्ताक अहमद कोे हत्या के आरोप मे गिरफतार कर जेल भेज दिया और तीन अज्ञात की तलास जारी है। इस बीच घटना क्रम और विवेचक दोनो बदल गयेे। पंडित हरिशंकर तिवारी के केयर टेकर की हत्या सेे क्षेत्र के लोग दहल गये है। इतना हाई प्रोफाइल मामले मे हत्या के आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आठ कदम भी नही चल पायी हैं। सीमावर्ती क्षेत्र मे हत्या को लेकर अब चर्चाओ का बजार गर्म हो गया है। हत्या पैसा और पहचान को लेकर होने की चर्चा गूज रही है। लोगो को कहना है कि पुलिस असली हत्यारे तक कभी नही पहुच पायेगी। समय के साथ ही हत्या का राज भी दफन हों जायेगा।
इस संमबध मे थाना प्रभारी नौतनवा श्रीकान्त राय ने बताया कि पूरे घटनाक्रम का अध्यन कर जाच शुरू कर दिया हूॅ अभी तक कोई प्रगति नही है।