सोनौली बार्डर पर जांच के दौरान एसएसबी और सेना के जवानों के बीच मारपीट, अफरा तफरी
सोनौली बार्डर पर जांच के दौरान एसएसबी और सेना के जवानों के बीच मारपीट, अफरा तफरी
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: उ०प्र० महाराजगंज जिले के
भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर जांच के दौरान एसएसबी और
सेना के गोरखा रेजीमेंट के जवानों के बीच जमकर मारपीट हो गया जिसके कारण बार्डर पर कुछ देर के लिए आवागमन ठप हो गया और अफरा तफरी मचा गया।
सोमवार की रात करीब आठ बजे भारतीय सेना के गोरखा रेजिमेंट के करीब बीस जवान नेपाल से अपने घरों से छुट्टी काट कर भारत में अपने ड्यूटी पर जाने के लिए सोनौली बार्डर पर पहुंचे और जैसे ही भारत में प्रवेश किए एसएसबी के जवानों ने उन्हें सोनौली बार्डर के भारत द्वार पर रोक कर जांच कराने के लिए कहा। जिस पर कुछ जवानों ने अपने को गोरखा रेजिमेंट का जवान होना बताया और अपना परिचय पत्र भी दिखाया जब कि इस बीच कुछ जवानों ने जांच कराने और परिचय पत्र दिखाने से मना किया तो जांच कर रहे एसएसबी के जवानों से कहासुनी और नोक झोक के बाद मामला
मारपीट में बदल गया।
बताया गया है कि एसएसबी के जवानों ने बल का प्रयोग करते हुए सेना के जवानों पर डंडे बरसाए। जिसमें करन बहादुर नामक एक जवान चोटिल हो गया। बार्डर पर मारपीट से दोनों देशों में आवागमन ठप हो गया और सरहद पर हड़कंप मच गया। गोरखा रेजिमेंट के कुछ जवान भागकर नेपाली सीमा में स्थित पुलिस चौकी में पहुंचकर घटना की जानकारी बेलहिया इंस्पेक्टर को दी जिस पर प्रभारी निरीक्षक वीर बहादुर थापा मौके पर पहुंचकर एसएसबी के जवानों से वार्ता कर मामला सुलझाया। तब कहीं जाकर बार्डर पर स्थिति सामान्य हुई।
इस संबंध में इंस्पेक्टर बेलहिया वीर बहादुर थापा का कहना है कि एसएसबी के जवानों और गोरखा रेजीमेंट के जवानों के बीच मारपीट हुआ किंतु काफी प्रयास कर जवानों को समझा-बुझाकर भारत में भेज दिया गया है।