सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी ने ढाई लाख नेपाली मुद्रा पकड़ा,व्यापारी आक्रोश में
सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी ने ढाई लाख नेपाली मुद्रा पकड़ा, व्यापारी आक्रोश में
विशेष संवाददाता-विजय चौरसिया
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली ■ भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से आ रहे एक भारतीय व्यापारी के पास से एसएसबी ने जांच के दौरान ढाई लाख नेपाली मुद्रा बरामद कर उसे रोक लिया और मुद्रा को सीज कर दिया है। जिससे व्यापारी में आक्रोश है।
मंगलवार को लगभग 3 बजे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से तगादा वसूल कर सोनौली आ रहे एक व्यापारी को भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर के मेन गेट पर एसएसबी के जवानों ने रोककर जांच किया तो उक्त व्यापारी के पास ढाई लाख नेपाली मुद्रा बरामद हुआ। जिस पर व्यापारी और मुद्रा को एसएसबी जवानों ने अपने हिरासत में ले लिया।
एसएसबी के जवानो द्वारा व्यापारी से ढाई लाख रुपए बरामद कर सीज करने की खबर पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तहसील अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने कड़ी निंदा किया और कहां कि व्यापारियों से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बार्डर पर नेपाली मुद्रा के पकड़े जाने की खबर से क्षेत्राधिकारी नौतनवा धर्मेंद्र कुमार यादव एसएसबी के सहायक कमांडेंट सोनौली कोतवाल आनंद गुप्ता ने सोनौली पुलिस चौकी पर व्यापारीयो से वार्ता किया और कहां कि बरामद मुद्रा उच्च अधिकारियों से वार्ता कर छोड़ दिया जाएगा।
कोतवाल सोनौली आनंद गुप्ता ने कहा कि एसएसबी द्वारा पकड़े गए मुद्रा को पुलिस अपने हैंडओवर में लेकर जांच पड़ताल के बाद व्यापारी को लौटा दिया जाएगा। और उन्होंने यह भी कहा कि नेपाल से ढाई लाख रुपये लाने पर किसी तरह की कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।