सोनौली बार्डर पर दो रोहिंग्यों को प्रवेश से रोका

सोनौली बार्डर पर दो रोहिंग्यों को प्रवेश से रोका

सोनौली बार्डर पर दो रोहिंग्यों को प्रवेश से रोकासोनौली बार्डर पर दो रोहिंग्यों को प्रवेश से रोका

इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:सोनौली मेन गेट पर मंगलवार की रात करीब नौ बजे एसएसबी द्वारा चेकिंग के दौरान दो रोहंगिया मुस्लिम लड़कों को नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय पकड़ लिया गया। जिनसे पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम मोहम्मद अयूब s/o स्वर्गीय नूर इस्लाम, माता का नाम- नसीमा खातून ग्राम बौन फारा थाना अंसाफेरे जिला बौनफारा (फकीरा बाजार ) राष्ट्र म्यांमार तथा शफीक आलम s/o मोहम्मद नूर हुसैन माता का नाम- मुमताज बेगम उम्र 15 वर्ष ग्राम सियान्सरी थाना लालघाटी जिला फोयरा बाजार म्यांमार बताया ।उन्होंने यह भी बताया कि यह काठमांडू में स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार आयोग के रिफ्यूजी कैंप के शरणार्थी हैं । चूंकि भारत सरकार द्वारा इनका भारत में प्रवेश करना अवैध घोषित किया गया है ।इनके पास जरूरी दस्तावेज ना होने के कारण इनको नेपाल वापस कर दिया गया।

सोनौली बार्डर पर दो रोहिंग्यों को प्रवेश से रोका

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे