नौतनवा के हर चौराहे पर आज से मिलेगी निशुल्क इंटरनेट की व्यवस्था— गुड्डू खान
नौतनवा के हर चौराहे पर आज से मिलेगी निशुल्क इंटरनेट की व्यवस्था— गुड्डू खान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा के युवाओ की हसरत आज पूरी होने जा रही है। नौतनवा नगर पालिका का प्रत्येक चौराहा वाईफाई से लैस होगा।
होगा जिसका उद्घाटन आज गांधी चौक से होगा,
चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा है कि हमने अपने चुनाव के दौरान युवाओं से वादा किया था कि नगर का प्रत्येक चौराहा वाईफाई से लैस होगा उस वादे पर आज हमने पूरा करने का प्रयास आपके स्नेह और आशीर्वाद से किया है।