फरेंदा में युवाओ ने एससी एसटी एक्ट के विरोध में किया प्रर्दशन, कालेज बंद
फरेंदा में युवाओ ने एससी एसटी एक्ट के विरोध में किया प्रर्दशन, कालेज बंद
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के फरेन्दा कस्वे में एससी एसटी एक्ट के विरोध में गुरुवार को युवा सड़क पर उतरकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने व्यापारियों से दुकाने बंद करने की करते रहे अपील।
बता दे कि एससी-एसटी के मामले को लेकर आज पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शनहो रहा है। आज भारत बंद के मदेनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस और जी.आर.पी, आर.पी.एफ.ने रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया । जबकि नगर में पुलिस काफी चौकन्ना रही। इसी क्रम में
एल बीए पीजी कालेज फरेन्दा को छात्रो ने बंद करा कर छात्र छात्राओं ने प्राचार्य को एक सौंपा ज्ञापन, भी सौपा।
(महराजगंज उ०प्र०)