20 लाख रुपये के हेरोइन के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार
बीस लाख रुपये के हेरोइन के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर एसएसबी व पुलिस टीम ने गुरुवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर हेरोइन की बरामदगी की है। बताया जा रहा है कि तस्कर हेरोइन मंगलापुर जिला रुपंदेही जिले में किसी को देने था। जिसे सोनौली के पिलर नंबर 518/24 बस स्टैंड के पास ही पकड़ लिया गया।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम सोनौली बस स्टैंड के पास एसएसबी व पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पहुंचे टीम को देखते ही युवक अपने बुलेट मोटरसाइकिल से भागने लगा, जिसे पुलिस व एसएसबी की टीम ने घेर कर पकड़ लिया।
पूछताछ में पता चला कि नेपाल रुपंदेही जिले के निवासी संतोष धर्ती मगर पुत्र सागर धर्ती मगर के कब्जे से 66 ग्राम हेरोइन की बरामदगी की है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सीमा पर एसएसबी व पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को पकड़ कर उसकी तलासी लिया तो छिपाकर रखा 66 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।
पुलिस उक्त युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई किया जा रहा है।