सोनौली नगर पंचायत से निकालेगा स्वच्छता जन जागरूकता महा रैली आज
सोनौली नगर पंचायत से
निकालेगा स्वच्छता जन जागरूकता महा रैली आज ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कस्बा सोनौली में स्वच्छता अभियान की महारैली नगर पंचायत सोनौली के सौजन्य से निकाली आज निकाली जा स्वी है। जो भारत नेपाल सीमा के भारत द्वार से लेकर अंतर्राष्ट्रीय महत्व के रोडवेज और प्राइवेट बस स्टैंड तक जाएगी स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए जाएगी। इस महारैली में सोनौली नगर पंचायत के दर्जनों विद्यालय के बच्चे भी जन जागरूकता के लिए शरीक हो रहे। यह महारैली आज देखने लायक होगा।आज का यह जन जागरूकता रैली भारत ही नहीं मित्र राष्ट्र नेपाल को भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश देगा ।
उक्त आशय की जानकारी
नगर पंचायत प्रतिनिधि सोनौली सुधीर त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि शुक्रवार को प्रातः 10 बजे स्वच्छता जन जागरूकता अभियान नामक दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी स्कूल के बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली का नगर भ्रमण के पश्चात निबन्ध प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है । तथा दिनांक 08/09/2018 दिन शनिवार को आशीर्वाद द इवेन्ट पैलेस के प्रांगण में एक भब्य समारोह के बीच स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत विषय पर गोष्टी एवं मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम में सोनौली नगर पंचायत के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए अपील किया है।
(Maharajganj Uttar Pradesh)