सोनौली सीमा पर स्वच्छता जन जगरुकता की निकाली गयी महारैली
सोनौली सीमा पर स्वच्छता जन जगरुकता की निकाली गयी महारैली
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली::सोनौली सरहदी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए आज भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर नगर पंचायत सोनौली कार्यालय से जनजागरूकता महारैली निकाली गई। जिसका नजारा आज देखने लायक था।
शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे नगर पंचायत कार्यालय से स्वच्छता जन जागरूकता महारैली नगर पंचायत सोनौली के वरिष्ठ नेता सुधीर त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर के 2 दर्जन से अधिक विद्यालयों के बच्चे, गणमान्य नागरिक, व्यापारी, समाज सेवी तथा नगर पालिका कर्मचारी सभी हाथ में स्वच्छता के विभिन्न तरह के नारों से लिखें तख्तियां लिए नगर में स्वच्छता की अलख जगाते हुए रैली भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर पहुंचा। राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर पूरे नगर में बच्चो ने नारे लगाते हुए भ्रमण किया और लोगों को स्वच्छता के प्रति संदेश देते हुए जागरुक किया।
महारैली में उपस्थित लोगों के उत्साह देखते बन रहा था। हा कोई स्वच्छता की अलख जगा रहा था। बच्चे नारे लगाते हुए “सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई” गांव-गांव में जाएंगे, स्वच्छता का अलख जगाएंगे” युवा शक्ति है सब पर भारी, उठाओ झाड़ू गंदगी बाहर करो सारी।” नारा लगाते हुए बच्चे नगर के एक मैरेज हाल में पहुंचे और स्वच्छता पर लोगों ने अपने विचार रखा। इसके उपरांत बच्चों ने नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित स्वच्छता पर निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता में भी भाग लिया।
इस मौके पर मुख्य रुप से सभासद बेचन प्रसाद, अमीर आलम, रंजन पांडेय, अमित जायसवाल, अफरोज खान, प्रदीप नायक, राजकुमार, सुरेंद्र विश्वकर्मा, पप्पू खान, वकील अहमद, प्रेम यादव, प्रेम जायसवाल, रामानंद रौनियार, बबलू सिंह,आशुतोष त्रिपाठी, मुरारी, रिंकू सिंह, प्रताप मद्देशिया,सुभाष जायसवाल,कृपाशंकर मद्धेशिया सहित भारी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
(महराजगंज,उत्तर प्रदेश)