बदमाशो ने सिपाही को मारी गोली, घायल

बदमाशो ने सिपाही को मारी गोली, घायल

आई एन न्यूज ब्यूरो महाराजगंज /
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला जेल में तैनात सिपाही राणा यादव को शुक्रवार आधी रात के बाद साढ़े 12 बजे बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार कर घायल कर दिया l खून से लथपथ राणा बाइक चलाते हुए खुद जेल पहुंचा ,वहां से साथियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया l
इस मामले में कोतवाली महाराजगंज पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। राणा यादव मूल रूप से संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल के रहने वाले हैं। करीब चार वर्ष से वह महराजगंज जिला जेल में तैनात हैं। वह धनेवा गांव में किराए पर रहते हैं।
शुक्रवार रात से शनिवार भोर चार बजे तक उनकी ड्यूटी थी। वह क्वार्टर से तैयार होकर बाइक से जेल के लिए निकले। नवोदय विद्यालय मोड़ पर पहुंचे थे कि पीछे से बाइक से आ रहे युवकों ने उसे गोली मार दी। गोली पीठ पर दाहिने तरफ लगी। घटना के बाद बाइक सवार नवोदय विद्यालय के बगल से निकली कच्ची सड़क से कार्मल और लिटिल फ्लावर स्कूल होते हुए धनेवा गांव की तरफ फरार हो गए।
राणा यादव घायल होने के बाद खुद ही बाइक चलाते हुए जेल पहुंचे। सूचना मिलने पर एसपी प्रमोद कुमार, जेल अधीक्षक एके राय और कोतवाली पुलिस मौके पर पहंुच गई। कोतवाली के एसएसआई जितेन्द्र सिंह ने बताया कि जेल के सिपाही अजय कुमार की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे