निबन्ध व चित्रकला के माध्यम से छात्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश
निबन्ध व चित्रकला के माध्यम से छात्रों ने दिया स्वच्छता का संदेश
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नगर पंचायत सोनौली परिक्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए आयोजित स्वच्छता जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत सोनौली के तत्वाधान में एक मैरेज हाल में आयोजित स्वच्छता पर निबन्ध औऱ चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 6 से लेकर 12 तक के 205 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में मुख्य रूप से नगर पंचायत के छः विद्यालय जिसमे नव ज्योति स्कालर्स एकेडमी,आइडियल पब्लिक स्कूल,श्री सुभाष चंद्र बोस, बेथल चिल्ड्रेन स्कूल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय त्रिलोकपुर के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली स्वयं मौजूद रहें।तथा कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए सभी विधालययों के अध्यापक गण उपस्थित रहें जिनका नेतृत्व शिरीष पाण्डेय(प्रबन्धक नव ज्योति स्कालर्स एकेडमी,सोनौली) ने किया।
(महराजगंज उ0प्र0)