……..और दोनों ने मंदिर में खायी जीने मरने की कसम
.…….और दोनों ने मंदिर में खायी जीने मरने की कसम
आईएनन्यूज महाराजगंज डेस्क:
उ०प्र० महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत तिकुलहिया दुर्गा मंदिर में आज दो नाबालिगों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाई और परम्परागत तरीके से विवाह रचा लिया।
बता दे कि शुक्रवार को राम सेवक और प्रियंका प्रजापति तिकुलहिया दुर्गा मंदिर पहुंच गये इन दोनो के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया था । चर्चा पर विराम लगाने तथा सारे जहा में अपने रिस्ते को नाम देने के लिए मंदिर मे जाकर विवाह रचा लिया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ।
.