सोनौली: वसूली को लेकर दारोगा व सिपाही हुए आमने-सामने, हंगामा

सोनौली: वसूली को लेकर दारोगा व सिपाही हुए आमने-सामने, हंगामा

सोनौली: वसूली को लेकर दारोगा व सिपाही हुए आमने-सामने, हंगामासोनौली: वसूली को लेकर दारोगा व सिपाही हुए आमने-सामने, हंगामा

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत से नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों के कटिंग के खेल में धन उगाही को लेकर सोनौली कोतवाली के एक चर्चित सिपाही अपने ही दारोगा से तनातनी पर उतारु हो गया।

घट़ना शुक्रवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे सोनौली कोतवाली के पास की है। मामला मारपीट तक पहुंचता कि उसके पहले एक अन्य सब इंस्पेक्टर ने बीच बचाव कर मामला सुलझा लिया।
अभी यह मामला चल ही रहा था कि नौतनवा सोनौली बाईपास कुनसेखा मोड़ पर ट्रकों की कटिंग से पैसा वसूलने को लेकर सिपाही और वाहन चालको में भिड़ंत हो गया । ट्रक चालक और मालिकों ने रात में जमकर हंगामा मचाया। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को अपने हिरासत में ले रखा है।

बताया गया है कि शुक्रवार की देर रात ट्रकों की कटिंग को खेल को लेकर कुनसेरवा चौराहे पर पैसे के लेन देन के मामले में ट्रक मालिक और सिपाहियों के बीच विवाद हो गया। स्थिति और बिगड़ती इसके पहले पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया।
बता दें कि इस समय सोनौली बार्डर से लेकर करीब दस किमी0 तक नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों की लंबी लाइन लगी हुई है। और नौतनवा सोनौली पुलिस ट्रको को लाइन से तोड़ कर उनसे वसूली में व्यस्त है। पुलिस के खुलेआम इस धनउगाही, वाहनो से रास्ता जाम को लेकर स्थानीय, नागरिको व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी भड़क सकता है।
इस संबंध में सीओ डा. धर्मेंद्र कुमार यादव का कहना है कि शुक्रवार की सोनौली व कुनसेरवा में पुलिस कर्मियों व लोगों से विवाद की सूचना मिली है। मामले की जांच बैठ़ा दी गई है। दोषी बख्शे नहीं जायेंगे।
(महाराजगंज उ०प्र०)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे