सोनौली मे सीबीआई अफसर बनकर लूटपाट कर रहा युवक गिरफ्तार

सोनौली मे सीबीआई अफसर बनकर लूटपाट कर रहा युवक गिरफ्तार

लूटेरे के दो साथी फरार —-
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो / महाराजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर ट्रक चालकों से सीबीआई ऑफिसर बनकर लूटपाट कर रहे एक युवक को सोनौली पुलिस ने चालको के सहयोग से दबोच लिया जब कि इसके दो साथी मौके से भागने में सफल हो गये पुलिस ने चालको से लूट के पैसे भी बरामद कर लिया है।
शुक्रवार की अर्ध रात्रि को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एनएच मार्ग 29 बाईपास के निकट एक पेट्रोल पंप के पास सीबीआई अफसर बनकर तीन युवक पहुंचे और कतार में खड़े ट्रक चालकों से कागजात जांच कराने के बहाने उन्हें मारपीट कर उनसे लूटपाट करने लगे। जिस पर एक चालक ने पुलिस को फोन कर दिया और कुछ ट्रक चालको ने सीबीआई ऑफिसर बता रहे युवक को घेरकर पीटना शुरु कर दिया जिस पर लुटेरे के दो साथी बाइक से भाग खड़ा हुए ।
बाईपास पर लूट की खबर मिलते ही जिले की पुलिस बेचैन हो गई मौके पर आला अफसर पहुंचते उसके पहले ही सोओ नौतनवा और कोतवाल सोनौली मौके पर पहुंचकर लुटेरे को अपने हिरासत में ले लिया । और जाच किया तो वह फर्जी सीबीआई अफसर निकला ।
पकड़ा गया युवक लाल बहादुर पुत्र चंद्रभान निवासी वार्ड नंबर 18 जानकी नगर नौतनवा बताया गया है । पुलिस ने लाल बहादुर को धारा 394 411 504 171 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर आज जेल जेल भेज दिया । जब कि एक चालक से लूट के ₹2000 भी बरामद कर लिया लुटेरे के दो अन्य साथियों की पुलिस कर रही है ।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल सोनौली सोनकर बाबू ने बताया कि एक लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । उसके दो साथियों की तलाश जारी है । जिन्हें शिघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे