कटिंग का खेल नौतनवा पहुंचा, पूरे कस्बे की यातायात व्यवस्था ठ़प, कोहराम
कटिंग का खेल नौतनवा पहुंचा, पूरे कस्बे की यातायात व्यवस्था ठ़प, कोहराम
इंड़ोनेपाल न्यूज ब्यूरो नौतनवा:
राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर नौतनवा से सोनौली के बीच कट़िंग व पुलिसिया वसूली का खेल अब नौतनवा कस्बा में पहुंच गया है। शनिवार की देर रात करीब सौ से अधिक मालवाहक ट्रक छ़पवा तिराहे व बनैलिया मंदिर चौराहा से होते हुए कस्बे की सड़क पर आ गये। जिससे कस्बे की मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई।
सुबह करीब दस बजे कस्बा के
थाना गेट़ से लगाए राममनोहर लोहिया पीजी कालेज तक वाहनों का जाम लग गया। घंटों वाहनों की कतार लगी रही। आलम यह रहा कि मोट़रसाइकिल तक के पहिये ठ़प हो गये। जाम में यात्री बस व स्कूली बच्चे भी फंसे रहे। कोई भी पुलिस कर्मी जाम खुलवाने नहीं आया। अचानक नौतनवा कस्बे में लगे जाम से कोहराम मच गया।
सूत्रों का बताना है कि
छ़पवा व बनैलिया मंदिर चौराहा पर तैनात नौतनवा पुलिस कर्मी वाहनों से वसूली कर उन्हें नौतनवा कस्बा की ओर घुमा दे रहे हैं। जो रात के अंधेरे में सोनौली के कुनसेरवा बाईपास तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। इस धंधे में कई दलाल भी शामिल हैं।