सोनौली में स्वच्छता सम्मेलन, जुट़े हजारों लोग
सोनौली में स्वच्छ़ता सम्मेलन, जुट़े हजारों लोग
इंड़ोनेपाल न्यूज ब्यूरो, सोनौली कस्बा में
शनिवार को नगर पंचायत के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता जागरुकता सम्मेलन शुरु हुआ। सम्मेलन में हजारों की भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम में नवज्योति स्कालर एकेडमी, सरस्वती शिशु मंदिर, श्री सुभाष चंद्र बोस पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बेथल चिल्ड्रेन स्कूल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय त्रिलोकपुर व आयडियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाट्य प्रस्तुति से मौजूद लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता से सभ्य समाज का निर्माण होता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे देश में स्वच्छ़ता अभियान चल रहा है। देश के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता अभियान में पूरे तन्मयता से इस अभियान में लगना चाहिए।