कैमरे में कैद हुई सोनौली पुलिस की वसूली
कैमरे में कैद हुई सोनौली पुलिस की वसूली
इंड़ोनेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:
राष्ट्रीय राजमार्ग २४ पर सोनौली से नौतनवा के बीच पुलिस मालवाहक ट्रकों से खुलेआम वसूली कर रहे हैं। ऐसी ही एक तस्वीर व विडियो को कुछ़ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया।
तस्वीर सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा बाईपास चौराहा की बताई जा रही है। जिसमें यह साफ दिख रहा है कि पुलिस वाला एक ट्रक चालक से कितनी सफाई से पैसा ले रहा है। (महाराजगंज उत्तर प्रदेश)