स्वच्छता बनाए रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी: डा.अजीत मणि त्रिपाठी
स्वच्छता बनाए रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी: डा.अजीत मणि त्रिपाठी
इंडो नेेपाल न्यूूूज ब्यूरो सोनौली:स्वच्छता बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। स्वच्छता ही आदर्श समाज के निर्माण का द्योतक है।
उक्त बातें शनिवार को डा.अजीत मणि त्रिपाठी ने सोनौली कस्बे के एक मैरेज हाल में आयोजित स्वच्छता जन जागरुकता अभियान के संगोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ने कहीं।उन्होंने कहा की सरकार के स्वच्छ भारत अभियान में प्रत्येक नागरिक को अपना हर संभव योगदान देना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि सोनौली के वरिष्ठ नेता सुधीर त्रिपाठी ने अपने संबोंधन में कहा कि उन्होंने ने सोनौली कस्बा को आदर्श नगर पंचायत व आदर्श साफ-सफाई वाला कस्बा बनाने का संकल्प लिया है। बार्डर पर मौजूद इस कस्बे की सफाई व्यवस्था की तारीफ जब तक वैश्विक पटल पर वाहवाही नहीं बटोर लेती। तब तक उनका लक्ष्य अधूरा रहेगा।
इसके पूर्व स्कूली छात्र-छात्राओं की स्वच्छता जागरुकता संबंधी निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता हुई। जिसमें अव्वल रहे लक्ष्मी जायसवाल को साइकिल पुरस्कार दिया गया।
इसके अलावा मनीषा रौनियार, कृष जायसवाल, अंशिका वर्मा, शगुन मद्धेशिया, नेहा शर्मा व सिद्धार्थ समेत कई छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिरीष पांडेय ने किया। इस अवसर पर सोनौली न.पं अध्यक्ष कामना त्रिपाठी अलका मिश्रा अनंत मणि त्रिपाठी प्रदीप नायक बेचन प्रसाद प्रेम यादव अफरोज वकील अहमद बब्लू सिंह रामानन्द रौनियार अष्टभुजा मिश्रा अमित जायसवाल आशुतोष त्रिपाठी विनय यादव निहाल इराकी सुभाष जायसवाल अमीर आलम आदि मौजूद रहे।